अल्मोड़ा:नगर में चार दिवसीय ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता में देश के 6 राज्यों के 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. वहीं, इस प्रतियोगिता को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की थीम पर आयोजित किया गया है.
गुरुवार को अल्मोड़ा के एचएनबी स्पोर्ट्स स्टेडिम में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखण्ड बैडमिंटन एसोसिएशन के सौजन्य से किया जा रहा है. साथ ही इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, बिहार और उत्तराखण्ड के लगभग 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.