उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज, छह राज्यों के खिलाड़ी कर रहे प्रतिभाग - अल्मोड़ा हिंदी समाचार

ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखण्ड बैडमिंटन एसोसिएशन के सौजन्य से किया जा रहा है. जिसमें पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, बिहार और उत्तराखण्ड के लगभग 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.

ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज

By

Published : Sep 19, 2019, 8:17 PM IST

अल्मोड़ा:नगर में चार दिवसीय ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. इस प्रतियोगिता में देश के 6 राज्यों के 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. वहीं, इस प्रतियोगिता को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की थीम पर आयोजित किया गया है.

ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज

गुरुवार को अल्मोड़ा के एचएनबी स्पोर्ट्स स्टेडिम में जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने ईस्ट जोन बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखण्ड बैडमिंटन एसोसिएशन के सौजन्य से किया जा रहा है. साथ ही इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, बिहार और उत्तराखण्ड के लगभग 150 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.

उत्तराखण्ड बैडमिंटन एसोशिएसन के पदाधिकारियों ने बताया कि ये प्रतियोगिता दो श्रेणियों में होगी. जिसमें पहली श्रेणी का खेल सामूहिक तौर पर होगा. जबकि, दूसरी श्रेणी का खेल व्यक्तिगत तौर पर खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता में जो टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी वो ईस्टजोन की तरफ से नेशनल स्तर पर खेलेंगी.

वहीं, इस मौके पर जिला विकास अधिकारी का कहना है कि, इस प्रतियोगिता को बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ थीम पर आयोजित किया गया है. जिसमें उत्तराखण्ड की जानी-मानी अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी अदिति भट्ट को इस प्रतियोगिता का आइकन बनाया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details