द्वाराहाट: जिले के सुदूरवर्ती गांव मुझौली निवासी पूजा परिहार प्रसिद्ध रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनने जा रही हैं. उन्होंने फास्टर फिंगर तक का सफर तय कर लिया है. इससे पहले उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ली सेल्फी सोशल मीडिया पर अपलोड की है. जो खुब वायरल हो रही है.
रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनेंगी द्वाराहाट की पूजा परिहार - Amitabh Bachchan
द्वाराहाट के मुझौली गांव निवासी पूजा परिहार प्रसिद्ध रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में किसमत आजमा रही हैं.वर्तमान में पूजा नोएडा नेशनल हाईवे में बतौर इंजीनियर कार्यरत हैं.
ये भी पढ़े:इको टूरिज्म बदल रहा है पहाड़ की तस्वीर, युवाओं को रोजगार मिलने के साथ गांव हो रहे आबाद
बता दें कि पूजा परिहार मुझोली गांव निवासी अमर सिंह परिहार की पुत्री हैं. जो साल 2017 में कुमांऊ इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग से पास आउट हैं. वर्तमान में पूजा नोएडा के नेशनल हाईवे में बतौर इंजीनियर कार्यरत हैं. वहीं अब पूजा KBC 11 का हिस्सा बनने जा रही है. जिसके बाद से उन्हें कई बधाई भरे संदेश मिल रहे हैं. साथ ही उनके चाहने वाले उनकी बड़ी जीत के लिए कामना भी कर रहे हैं.