उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: दुर्गा महोत्सव का हुआ भव्य समापन, शहर भर में निकाली गई झांकियां - मूर्ती विर्सजन में भक्त लीन

आज अल्मोड़ा में नवरात्र के समापन के बाद जगह-जगह स्थानों पर बने दुर्गा पंडालों से मां की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इसके बाद सभी दुर्गा प्रतिमाओं की एक साथ महाआरती उतारी गई. वहीं, मां के मूर्ति विर्सजन में भक्त लीन दिखे.

अल्मोड़ा में दुर्गा महोत्सव का हुआ भव्य समापन.

By

Published : Oct 8, 2019, 3:19 PM IST

अल्मोड़ा:शारदीय नवरात्र के अवसर पर नौ दिनों तक चले दुर्गा महोत्सव का आज विधिवत पूजा अर्चना के साथ समापन हो गया. सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में करीब 10 स्थानों पर मां दुर्गा की विदाई की गई. नगर के 10 स्थानों पर बने दुर्गा पंडालों से माता की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.

वहीं, मां दुर्गा की शोभा यात्रा के दौरान पारंपरिक परिधानों से सजी महिलाओं और युवाओं ने जमकर नाच-गाना किया. नगर के अलग-अलग स्थानों पर बनाई गई दुर्गा प्रतिमाओं को शिखर तिराहे पर लाया गया. जहां पर सभी दुर्गा प्रतिमाओं की एक साथ महाआरती उतारी गई.

अल्मोड़ा में दुर्गा महोत्सव का हुआ भव्य समापन.

यह भी पढ़ें:सड़क पर जंग खा रही लाखों की मशीनें, रखवाली कर रहे चौकीदार को बांट दिए लाखों

इसके बाद सभी दुर्गा प्रतिमाओं की एक साथ शोभा यात्रा निकालते हुए मूर्तियों का विसर्जन किया गया. इस दौरान भक्तों ने कहा कि नवरात्र के पहले दिन से मां दुर्गा की स्थापना कर नौ दिनों तक पंडालों में भजन-कीर्तन कर रात भर जागरण किया गया. आज विजयदशमी यानी नवरात्र के बाद 10वें दिन मां को भव्य तरीके से विदाई दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details