सोमेश्वर: विभागीय समायोजन की मांग को लेकर 15 मार्च से मनरेगा कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर हैं. कर्मचारियों की हड़ताल के चलते ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप पड़े हैं. ग्राम प्रधान संगठन ताकुला और सोमेश्वर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजकर शीघ्र मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त कराने की मांग की है.
बता दें कि 15 मार्च से मनरेगा कर्मचारी विभागीय समायोजन की मांग को लेकर पिछले 15 मार्च से कार्य बहिष्कार पर हैं. लेकिन शासन-प्रशासन उनकी हड़ताल को समाप्त कराने की दिशा में कोई सार्थक कदम नहीं उठा रहा है. जिसको लेकर ग्राम प्रधान संगठन ताकुला और सोमेश्वर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजकर शीघ्र मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त कराने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि शीघ्र हड़ताल समाप्त नहीं हुई तो ग्राम प्रधान संगठन भी मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में उतरेगा.