उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वरः नशे में ट्रक चला रहा चालक गिरफ्तार - नशे में धुत ट्रक चालक गिरफ्तार

सोमेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान खड़िया से भरे एक ट्रक चालक को नशे में धुत पाया. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

truck
truck

By

Published : Dec 22, 2020, 5:46 PM IST

सोमेश्वर:पुलिस ने चेकिंग के दौरान खड़िया से भरे एक ट्रक चालक को नशे में धुत पाया. पुलिस ने चालक के खिलाफ कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही ट्रक को भी सीज कर लिया है. जिसके बाद अब पुलिस द्वारा चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है.

थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया नियमों के उल्लंघन करने पर पुलिस ने 58 लोगों के खिलाफ विभिन्न अधिनियमों के तहत कार्रवाई की है. साथ ही पातलीबगड़ में शराब पीकर उत्पात मचा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि ट्रक चालक पप्पू लाल को पुलिस ने नशे में धुत होकर ट्रक चलाते हुए गिरफ्तार किया है. साथ ही ट्रक को सीज करते हुए चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की है. इसके अलावा पातलीबगड़ में शराब पीकर उत्पात मचा रहे मदनलाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की है.

पढ़ें:मनीष सिसोदिया का चैलेंज स्वीकार, जब जहां चाहो, हम हैं तैयार: कौशिक

उन्होंने कहा कि पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत 15 वाहन चालकों के चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए हैं. जबकि कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन पर 40 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जुर्माना भी वसूला गया है. पुलिस ने इस दौरान कुल 14300 रुपये का नकद जुर्माना भी वसूला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details