उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिलाओं को ढाल बना रहे नशा तस्कर, गांजे के साथ दो युवतियां गिरफ्तार - गांजे के साथ दो युवतियां गिरफ्तार अल्मोड़ा

अल्मोड़ा में महिलाओं की मदद से नशे की तस्करी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अल्मोड़ा
अल्मोड़ा

By

Published : Dec 25, 2020, 12:19 PM IST

अल्मोड़ा: नशे की तस्करी में अब महिलाओं को भी ढाल बनाया जा रहा है. अल्मोड़ा में दो युवतियां गांजे की तस्करी करती पकड़ी गई हैं. अल्मोड़ा जिले की भतरौंजखान पुलिस ने बस में सवार होकर रामनगर को जा रही दो युवतियों के पास से गांजा बरामद किया. दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पकड़ी गई युवतियां काशीपुर की एक फैक्ट्री में नौकरी करती हैं. इसमें एक बीए की छात्रा है.

पुलिस ने बताया कि भतरौंजखान थाने की पुलिस ने नया सवेरा अभियान के तहत चेकिंग अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में हल्दुखाल-धूमाकोट से रामनगर की ओर जा रही बस की चेकिंग की गई. इस दौरान युवतियों के पास से 12 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.

पढ़ें-किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए पुलिस ने कसी कमर, दून में भी डायवर्ट रहेगा रूट

बरामद गांजे की कीमत 51 हजार रुपए बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि बस चालक और परिचालक ने पूछताछ में बताया कि दोनों युवतियां धूमाकोट से बस में सवार हुई थीं. पुलिस ने जब दोनों युवतियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दो लड़कों ने उनको यह बैग दिए हैं. इसके बाद लड़के गायब हो गए. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details