अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के फलसीमा क्षेत्र में एक कार 700 मीटर नीचे खाई में गिर गई है. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए हैं. वहीं, कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया. बहरहाल, पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल को बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया.
तत्काल चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन:हवालबाग के उडयारी गांव निवासी सुनील आर्या वाहन से जैसे ही फलसीमा के पास पहुंचे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क छोड़कर करीब सात सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी. कार गिरने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर सहायता के लिए पहुंचे और हादसे की जानकारी पुलिस को दी. कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी, फायर सर्विस, एसडीआरएफ समेत एसएसबी के जवानों की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और खाई में उतरकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और वाहन चालक सुनील को बाहर निकाला.
फलसीमा के पास खाई में गिरी कार कार सवार लोगों की संख्या नहीं हुई स्पष्ट:सीओ विमल कुमार ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान कार में एक ही व्यक्ति सवार मिला. वाहन चालक के मूर्छित होने से कार सवार लोगों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई है, जिससे घटनास्थल के आसपास खोजबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि बेस अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर रुप से घायल वाहन चालक सुनील आर्या को मृत घोषित कर दिया है. जिससे परिवार में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ें:मसूरी बस हादसा: मसूरी में सड़क से नीचे पलटी बस, ड्राइवर-कंडक्टर घायल, टली बड़ी दुर्घटना
अलमस बैंड के पास हुआ सड़क हादसा: टिहरी जिले मेंअलमस बैंड के पास बाइक का एक्सीडेंट हुआ है. जिसमें 2 व्यक्ति घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को सीएचसी थत्यूड प्राथमिक उपचार हेतु रवाना किया गया है, जहां से उन्हें चिकित्सक द्वारा 108 के जरिए हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है. घायलों की पहचान नितिन खंडूरी निवासी बानासारी उम्र 25 साल और दूसरे घायल की पहचान सौरभ बिज्ववान उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:Kedarnath Yatra 2023: बोल्डर गिरने से केदारनाथ पैदल मार्ग भीमबली के पास क्षतिग्रस्त