उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 दिनों से पेजयल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, अधिकारियों ने साधी चुप्पी - सोमेश्वर हिंदी समाचार

चनौदा बूंगा और शैल क्षेत्र में पिछले 10 दिनों से पेयजल की किल्लत बनी हुई है. वहीं, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का दौरा किया और जल्द समस्या के समाधान की बात कही.

someshwar
10 दिनों से पेजयल समस्या से जूझ रहे ग्रामीण

By

Published : Jun 27, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 4:40 PM IST

सोमेश्वर: पिछले 10 दिनों से चनौदा बूंगा और शैल क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठप है. ऐसे में लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या की शिकायत ग्रामीण जल संस्थान के अवर अभियंता और अधिशासी अभियंता से की है, लेकिन पेयजल समस्या को अभी तक निजात नहीं मिली है ऐसे में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

ओलागूंठ-तोलागूंठ पेयजल योजना की बदहाली की बदहाली का खामियाजा चनौदा बूंगा और शैल क्षेत्र के ग्रामीण पिछले 10 दिनों से भुगत रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि हर साल इस योजना की मरम्मत के लिए लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं लेकिन उसके बावजूद इस योजना की हालत बद से बदतर हो गई है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मामले की सूचना विभागीय अधिकारियों को कई बार दी गई, लेकिन अधिकारियों की हीलाहवाली के योजना अभी तक दुरुस्त नहीं की जा सकी है.

राज्यसभा सांसद ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

बूंगा के ग्राम प्रधान रमेश भाकुनी का कहना है कि अगर जल्द ही पेयजल समस्या से निजात नहीं दिलाई गई तो ग्रामीणों के साथ मिलकर जल विभाग के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, देशभर से 10 से ज्यादा साइबर ठग गिरफ्तार

राज्यसभा सांसद ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उन समस्याओं का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण सिंह की पत्नी बचुली देवी और NSUI के सोमेश्वर इकाई के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन बोरा की माता के आकस्मिक निधन होने पर उनके घर परिजनों से मिलकर शोक प्रकट किया.

वहीं, राज्यसभा सांसद ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती और मिशन 2022 के लिए कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर तैयारी करने की अपील की. इस दौरान राज्यसभा सांसद टम्टा ने कार्यकर्ताओं से क्षेत्रीय विकास कार्यों की जानकारी भी ली.

Last Updated : Jun 27, 2021, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details