उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घरों में नल लगे फिर भी नहीं है पानी, टैंकर बुझा रहा प्यास - drinking water crisis

अल्मोड़ा जिले में गर्मियां आते ही नल ने पानी उगलना बंद कर दिया है. ऐसे में लोग कई मील दूर से पानी ढोकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं.

almora news
पानी की किल्लत

By

Published : Apr 14, 2021, 1:37 PM IST

अल्मोड़ाः सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर पेयजल लाइन तो बिछा दी है, लेकिन हकीकत यह है कि यह लाइनें अभी सूखी हुई हैं. गर्मियों का सीजन आते ही पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. अल्मोड़ा जिले के शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पेयजल को लेकर इन दिनों हाहाकार मचा हुआ है. कहीं लोग पैदल मीलों चलकर कंधे में पानी के बर्तन ढो रहे हैं तो कहीं टैंकरों के सहारे लोग प्यास बुझाने को मजबूर हैं.

अल्मोड़ा में गहराया पेयजल संकट.

अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर लमगड़ा क्षेत्र में बीते एक महीने से लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. आलम यह है कि यहां के लोगों की प्यास बुझाने के लिए अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से पानी का टैंकर पहुंच रहा है. जिसके बाद घंटों लाइन में खड़े होकर लोगों को सीमित मात्रा में पेयजल की आपूर्ति हो पा रही है.

ये भी पढ़ेंःबडियारगढ़ क्षेत्र में हुई पानी की किल्लत, लोगों ने विधायक से लगाई गुहार

लमगड़ा के ग्रामीणों का कहना है कि यहां लंबे समय से पानी की किल्लत बनी हुई है. घरों में पहुंचे नल सूखे पड़े हैं. ऐसे में जल संस्थान को फोन करने के बाद अब अल्मोड़ा से पेयजल का टैंकर भेजा जा रहा है. जिसमें उन्हें लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होकर पानी मुहैया हो पा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अभी गर्मियों की शुरुआत है, आगे पानी की ज्यादा किल्लत होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details