अल्मोड़ाःजिले के नए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने सोमवार को जिले की कमान संभाल ली है. जिले की कमान संभालने के बाद एसएसपी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कानून व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों को निष्पक्ष व सकुशल निवारण रहेगी. इसके अलावा पहाड़ में अवैध नशे के कारोबार पर शिकंजा कसा जाएगा.
जिले का कार्यभार संभालने के बाद नवनियुक्त एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में कानून व्यवस्था के साथ ही यहां की यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा. अभी विधानसभा चुनाव करीब हैं, ऐसे में उनकी प्राथमिकता रहेगी कि इन चुनावों को सकुशल संपन्न कराया जाए.