उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: जलजीवन योजना के तहत हर घर जल पहुंचाने की कवायद शुरू - Almora News

अल्मोड़ा जिले के गांवों में हर घर पेयजल पहुंचाने की कवायद शुरू हो गयी है. मिशन के तहत जिले के 22 सौ राजस्व गांवों की डीपीआर तैयार की जा रही है.

Almora News
जलजीवन योजना के तहत हर घर जल पहुंचाने की कवायद शुरू

By

Published : Sep 16, 2020, 3:51 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 5:48 PM IST

अल्मोड़ा: भारत सरकार की जलजीवन मिशन के तहत अल्मोड़ा जिले के गांवों में हर घर पेयजल पहुंचाने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके लिए जिले के 22 सौ गांवों की डीपीआर तैयार की जा रही है और गांवों का सर्वे किया जा रहा है. जिसमें जल संस्थान, जल निगम व स्वजल विभाग कार्यों में जुटा हुआ है.

जलजीवन योजना के तहत हर घर जल पहुंचाने की कवायद शुरू

स्वजल के परियोजना निदेशक नरेश कुमार ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के 22 सौ राजस्व गांवों की डीपीआर तैयार की जा रही है. जिसमें से 1500 गांव जल निगम, 700 गांव जल संस्थान और 150 गांव स्वजल देख रहा है. वर्तमान में इन सभी गांवों का सर्वे का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत अभी तक 400 के लगभग गांवों का विलेज एक्शन प्लान बन चुका है.

पढ़ें-2022 विंटर ओलंपिक की मेजबानी पर चीन का घेराव, तिब्बत मामले में IOC से दखल की अपील

उसी के सापेक्ष 150 गांवों की डीपीआर बनाई गई है. जिसका अनुमोदन डीएम की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी कर रही है. बताया कि इसके लिए जैसे ही धनराशि मिलती है जल्द ही इसको धरातल में उतारा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य 2024 तक है.

Last Updated : Sep 16, 2020, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details