उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर में कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन - Congress workers joined BJP

सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया.

etv bharat
कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन

By

Published : Oct 24, 2020, 5:43 PM IST

सोमेश्वर: भारतीय जनता पार्टी मंडल कमेटी की बैठक धौलरा-टोटाशिलिंग तथा पच्चीसी-कफाड़ी में आयोजित की गई. जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया तथा बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गयी. इस दौरान दर्जनों लोगों ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थामा. भाजपा मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई ग्राम धौलरा की बैठक में ग्रामीणों की बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि समस्याओं पर चर्चा की गई.

बैठक में ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं के निस्तारण हेतु शासन प्रशासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया. पूर्व ग्राम प्रधान हीरा देवी तथा दयाल राम के नेतृत्व में अनेक लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. तथा उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों केंद्र व राज्य सरकार की विकास योजनाओं पर विश्वास जताते हुए भाजपा का साथ देने का संकल्प लिया.

वही, पच्चीसी ग्राम पंचायत में आयोजित बैठक में पच्चीसी के युवा सामाजिक कार्यकर्ता पंकज नेगी तथा ग्राम प्रधान हेमा नेगी के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं और महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता लेकर क्षेत्र के विकास की उम्मीद जताई. युवा सामाजिक कार्यकर्ता पंकज नेगी ने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी कि विकास परक नीतियों तथा नरेंद्र सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर अपने गांव के विकास के लिए भाजपा में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें :अल्मोड़ा में होगी सेब की खेती, उन्नत प्रजाति के पौधे विकसित करने में जुटा उद्यान विभाग

भाजपा में शामिल सभी लोगों को मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी तथा विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी ने फूल माला पहनाकर पार्टी में शामिल किया. इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद मेहरा, भरत भाकुनी, दीवान बोरा, ललित मोहन, उमेश मेहरा, कैलाश चंद्र जोशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details