अल्मोड़ा:जिले के भैसियाछाना विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना में चिकित्सीय टीम ने कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का सफल प्रसव कराया है. खास बात यह है कि यह प्रसव तब कराया, जब महिला की खराब हालत को देखते हुए महिला को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा था. लेकिन कोरोना के कारण उसकी तबियत बिगड़ गयी. जिसके बाद डॉक्टरों ने पीपीई किट पहनकर उसका सफल प्रसव कराया है.
मिली जानकारी के अनुसार धौलछीना के बकरेटी (कनारीछीना) गांव की सरिता देवी पत्नी राजेंद्र सिंह को शुक्रवार सुबह से तेज बुखार के साथ प्रसव पीड़ा शुरू हुई. परिजनों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना पहुंचाया. महिला की हालत देख पहले चिकित्सक ने महिला को हायर सेंटर रेफर करने का निर्णय लिया. लेकिन इसी बीच महिला को बुखार, ब्लड प्रेशर व सांस की समस्या होने लगी तब चिकित्सक संजीव शुक्ला ने प्रसव कराने का निर्णय लिया. डिलीवरी स्टाफ ने पीपीई किट पहनकर सुरक्षित प्रसव कराया.