अल्मोड़ा:कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीएम ने बेस अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट और आईसीयू वार्ड को 25 मई तक शुरू करने के निर्देश दिए हैं. डीएम ने कार्यस्थल पर जाकर निरीक्षण किया और काम शीघ्र समाप्त करने के निर्देश दिए. एचएलएल संस्था द्वारा बनाये जा रहे, ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लिया. उन्होंने संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द प्लांट स्थापित किया जाए. साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई प्रारंभ किया जाए.
डीएम ने कहा कि प्लांट हेतु आवश्यक उपकरण व पार्ट्स पहुंच रहे हैं शेष जल्द से जल्द पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं. उन्होंने कहा कि सिविल वर्क हेतु 3 दिन की समय सीमा निर्धारित की गयी है. उसके उपरांत इंस्टॉलेशन व टेस्टिंग की जायेगी. 22 मई तक प्लांट इंस्टॉलेशन हो जायेगा. इसके बाद 2 टेस्टिंग के उपरांत 25 मई से प्लांट कार्य करना शुरू कर देगा. डीएम ने बताया कि 500 एलपीएम के इस प्लांट से काफी हद तक ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी होगी.