अल्मोड़ा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के तहत दवा वितरण कक्ष, इमरजेंसी वार्ड और पैथोलॉजी लैब का डीएम विनीत तोमर ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका को चेक किया तो उपस्थिति पंजिका और बायोमेट्रिक उपस्थिति का सहीं मिलान नहीं हुआ. जिससे डीएम ने प्रभारी एवं कर्मचारियों को लताड़ लगाई. वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी को गर्भवती महिलाओं एवं अन्य रोगियों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती करने के निर्देश दिए.
डीएम ने की जनसुनवाई:तड़ागताल के निरीक्षण के दौरान लोगों ने डीएम को अपनी समस्याएं भी बताई. जिसके बाद डीएम ने समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. चौखुटिया तहसील मुख्यालय के निरीक्षण के दौरान सभी पटलों का निरीक्षण कर तहसीलदार को निर्देश दिए कि कोर्ट केस को लंबित न रखें और निस्तारित किए गए केस की नियमित रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजी जाए. वहीं तहसील में बने आपदा कंट्रोल रूम को 24 घंटे सुचारू रखने और कंट्रोल रूम को मिली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.