उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM ने निर्धन बेटियों को जरूरत की वस्तुएं देकर किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत सरकारी स्कूलों की 200 गरीब छात्राओं का चयन कर उन्हें पढ़ाई से संबंधित सभी तरह की आवश्यक वस्तुएं देकर सम्मानित किया. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भविष्य में करीब 1 हजार गरीब बेटियों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है.

almora
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान

By

Published : Oct 2, 2020, 9:26 AM IST

Updated : Oct 2, 2020, 12:04 PM IST

अल्मोड़ा: जिले मेंबेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओअभियान के तहत जिला प्रशासन की ओर से सरकारी विद्यालयों की 200 गरीब बेटियों को पठन- पाठन सामग्री वितरित की गई. साथ ही अन्य जरूरत की वस्तुएं देकर बेटियों को सम्मानित किया गया. बताया जा रहा है कि इस अभियान के तहत जिले की 1 हजार बेटियों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है.

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान

अल्मोड़ा के GGIC में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओअभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने 200 छात्राओं को चयनित कर उन्हें स्कूल बैग, जूते, कपड़े और कॉपी-किताबें देकर सम्मानित किया. जिला अधिकारी ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को प्रोत्साहित करने लिए, जिले के सरकारी स्कूलों द्वारा सर्वे किया गया, जिसमें जरूरतों के आधार पर 200 निर्धन बच्चियों का चयन किया गया. इस अभियान के तहत जरूरत की सभी वस्तुओं के किट देकर बेटियों को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: पिकअप ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौत

जिलाधिकारी भदौरिया ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत भविष्य में ऐसी ही करीब 1 हजार बेटियों को सम्मानित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस मौके पर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने बेटियों को आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया. जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान का मकसद जिले की गरीब बेटियों को पढ़ाई में आ रही दिक्कतों को दूर करना है.

Last Updated : Oct 2, 2020, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details