अल्मोड़ा: जिले मेंबेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओअभियान के तहत जिला प्रशासन की ओर से सरकारी विद्यालयों की 200 गरीब बेटियों को पठन- पाठन सामग्री वितरित की गई. साथ ही अन्य जरूरत की वस्तुएं देकर बेटियों को सम्मानित किया गया. बताया जा रहा है कि इस अभियान के तहत जिले की 1 हजार बेटियों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है.
अल्मोड़ा के GGIC में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओअभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने 200 छात्राओं को चयनित कर उन्हें स्कूल बैग, जूते, कपड़े और कॉपी-किताबें देकर सम्मानित किया. जिला अधिकारी ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को प्रोत्साहित करने लिए, जिले के सरकारी स्कूलों द्वारा सर्वे किया गया, जिसमें जरूरतों के आधार पर 200 निर्धन बच्चियों का चयन किया गया. इस अभियान के तहत जरूरत की सभी वस्तुओं के किट देकर बेटियों को सम्मानित किया गया.