सोमेश्वर: अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील के कलेथ गांव निवासी दीवान सिंह बजेली को संगीत नाट्य अकादमी (2018) के फेलोशिप सम्मान के लिए चुना गया है. उन्हें यह सम्मान राष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा. पत्रकारिता और फिल्म समीक्षा के क्षेत्र में मिली इस उपलब्धि पर अनेक संगठनों और बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई दी है.
देश का सबसे प्रतिष्ठित 'संगीत नाटक अकादमी फेलोशिप सम्मान 2018' उत्तराखंड के ख्याति प्राप्त नाट्य समीक्षक दीवान सिंह बजेली को दिया जाएगा. साथ ही गायन के क्षेत्र मे 'संगीत नाटक अकादमी' अवार्ड प्रसिद्ध गढ़रत्न और लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को दिया जाएगा. दीवान सिंह बजेली को दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा ये सम्मान दिया जाएगा. साथ ही उनकी इस उपलब्धि पर उनके गृह क्षेत्र में भी खुशी की लहर है.