उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमिपूजन: अल्मोड़ा की जिला पंचायत अध्यक्ष का दुकानदारों को तोहफा, किराया किया माफ - Gift to Almora shopkeepers

अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने जिला पंचायत द्वारा आवंटित दुकानों का एक महीने का किराया माफ किया है.

almora
उमा विष्ट

By

Published : Aug 5, 2020, 8:14 PM IST

अल्मोड़ा:राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है. इसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ता भी गदगद है. वहीं, अब कांग्रेस भी खुलकर सामने आने लगे है. कांग्रेस नेता और जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी जताई है. इस खुशी में जिले में जिला पंचायत द्वारा आवंटित दुकानों के एक महीने का किराया माफ किया है.

मीडिया से मुखातिब होते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने कहा कि देश में कई सालों के इंतजार के बाद आखिरकार राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. जो पूरे देशवासियों के लिए हर्ष का विषय है. वहीं, दुकानदारों को अपने किराये को एकमुश्त जमा करने के बजाय दो किश्तों में जमा करने की सुविधा भी प्रदान की है. इसके अतिरिक्त लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी दुकानों का किराया जून तक जमा न करने वाले दुकानदारों को राहत देते हुए विलंब शुल्क माफ करने की घोषणा की है.

राममंदिर की खुशी पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिया दुकानदारों को तोहफा.

पढ़ें:खटीमा: विधायक ने कारसेवकों को किया सम्मानित

उन्होंने बताया कि जिला पंचायत एक स्वायत्त संस्था है. जिसकी आय का प्रमुख स्रोत किराये और लाइसेंस पर ही निर्भर है. इस निर्णय से जिला पंचायत को लगभग 15 लाख का नुकसान उठाना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details