अल्मोड़ा: जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने जिला, राज्य और केन्द्र सहायतित योजनाओं के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों को आड़े हाथों लिया. जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विभागों द्वारा दिसम्बर तक 50 प्रतिशत से कम धनराशि जिला योजना के अन्तर्गत व्यय की गई है, वे जनवरी तक 75 प्रतिशत तक धनराशि खर्च करना सुनिश्चित करें.
जिलाधिकारी ने बताया कि दिसम्बर तक जिला योजना के अन्तर्गत 45.23 करोड़ रुपए के सापेक्ष 28.91 करोड़ रुपए खर्च किया जा चुका है, जो लगभग 64 प्रतिशत है. उन्होंने अधिकारियों को तीन माह में निर्माण कार्यों में तेजी लाने व आंवटित धनराशि को समय से व्यय करने के निर्देश दिए.