उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: DM ने की विकास कार्यों की समीक्षा, लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई की चेतावनी - अल्मोड़ा में जिलाधिकारी की बैठक

जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए.

etv bharat
जिला योजना की समीक्षा बैठक

By

Published : Jan 9, 2020, 3:22 PM IST

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने जिला, राज्य और केन्द्र सहायतित योजनाओं के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों को आड़े हाथों लिया. जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन विभागों द्वारा दिसम्बर तक 50 प्रतिशत से कम धनराशि जिला योजना के अन्तर्गत व्यय की गई है, वे जनवरी तक 75 प्रतिशत तक धनराशि खर्च करना सुनिश्चित करें.

DM ने की विकास कार्यों की समीक्षा.

जिलाधिकारी ने बताया कि दिसम्बर तक जिला योजना के अन्तर्गत 45.23 करोड़ रुपए के सापेक्ष 28.91 करोड़ रुपए खर्च किया जा चुका है, जो लगभग 64 प्रतिशत है. उन्होंने अधिकारियों को तीन माह में निर्माण कार्यों में तेजी लाने व आंवटित धनराशि को समय से व्यय करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़े:छात्रवृत्ति घोटाला: बीहाइव कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट पर मुकदमा दर्ज, बीजेपी नेता के बेटे का है कॉलेज

वहीं जिलाधिकारी ने जनपद में हो रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की. साथ ही निर्माणाधीन अंतरराज्यीय बस अड्डे के अन्तिम चरण के कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान पेयजल निर्माण निगम रानीखेत के अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों में हो रहे निर्माण व मरम्मत कार्य को जल्द पूरा किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details