उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: खेल महाकुंभ में खिलाड़ी दिखा रहे अपना दम, 11 ब्लॉकों ने लिया भाग - हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा

अल्मोड़ा में जिला स्तर पर खेल महाकुंभ शरू हो चुका है. जिसमें 11 ब्लॉकों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है.

sports mahakumbh
खेल महाकुंभ

By

Published : Dec 18, 2019, 9:04 PM IST

अल्मोड़ा: जिले के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में इन दिनों खेल महाकुंभ का आयोजन चल रहा है. न्याय पंचायत और ब्लॉक स्तर खेल प्रतियोगिता होने के बाद अब जिला स्तर पर खेल महाकुंभ का आगाज हो गया है. 10 दिनों तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ में जिले के सभी 11 ब्लॉकों से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम अल्मोड़ा में खेल महाकुंभ का आरंभ.

खेल महाकुंभ में छात्र-छात्राओं की जूनियर और सीनियर वर्गों में ऐथेलेटिक्स, लम्बीकूद, गोला फेंक, भाला क्षेपण, बॉलीबाल, फुटबाल, कबड्डी, खो-खो सहित तमाम प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें:पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ मुखर हुए कर्मचारी, 20 दिसंबर को विशाल रैली का ऐलान

नगर में चल रहे जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जिला खेल महाकुंभ में विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता में जिले के सभी विकासखंडों के दूर-दराज के क्षेत्रों के स्कूल से खेल प्रतिभाएं अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपना दम दिखा रहे है. साथ ही खेल महाकुंभ से ग्रामीण प्रतिभाओं को जिला लेबल पर हिस्सा लेने का मौका मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details