अल्मोड़ा: नगर के जिला अस्पताल की लिफ्ट काफी समय से खराब है. जिसके चलते मरीजों, दिव्यांगों, वृद्धों और गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मरीजों के परिजन कंधे के सहारे से पकड़कर मरीज को अस्पताल की सीढ़ियों से ऊपर-नीचे ले जाने को मजबूर हैं.
बता दें की जिला अस्पताल की लिफ्ट में पिछले दिनों आई तकनीकी खराबी के चलते अस्पताल आने वाले गंभीर मरीजों को लिफ्ट की सेवा नहीं मिल पा रही है. करीब 1 महीने पहले भी जिला अस्पताल की लिफ्ट खराब होने से जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल समेत 7 लोग लिफ्ट के भीतर करीब 45 मिनट तक फंस गए थे. अस्पताल में आ रहे मरीजों का कहना है कि लिफ्ट खराब होने से सीढ़ियों से चलकर अस्पताल के अंदर ले जाया जा रहा है. जिससे काफी परेशानी हो रही है.