उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल की लिफ्ट खराबी के चलते बंद, मरीजों को हो रही दिक्कतें - Patients trouble

जिला अस्पताल की लिफ्ट में पिछले दिनों आई तकनीकी खराबी के चलते अस्पताल आने वाले गंभीर मरीजों को लिफ्ट की सेवा नहीं मिल पा रही है. करीब 1 महीने पहले भी जिला अस्पताल की लिफ्ट खराब होने से जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल समेत 7 लोग लिफ्ट के भीतर करीब 45 मिनट तक फंसे रहे.

तकनीकी खराबी के चलते बंद पड़ी जिला अस्पताल की लिफ्ट.

By

Published : Apr 19, 2019, 1:58 PM IST

अल्मोड़ा: नगर के जिला अस्पताल की लिफ्ट काफी समय से खराब है. जिसके चलते मरीजों, दिव्यांगों, वृद्धों और गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मरीजों के परिजन कंधे के सहारे से पकड़कर मरीज को अस्पताल की सीढ़ियों से ऊपर-नीचे ले जाने को मजबूर हैं.

बता दें की जिला अस्पताल की लिफ्ट में पिछले दिनों आई तकनीकी खराबी के चलते अस्पताल आने वाले गंभीर मरीजों को लिफ्ट की सेवा नहीं मिल पा रही है. करीब 1 महीने पहले भी जिला अस्पताल की लिफ्ट खराब होने से जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल समेत 7 लोग लिफ्ट के भीतर करीब 45 मिनट तक फंस गए थे. अस्पताल में आ रहे मरीजों का कहना है कि लिफ्ट खराब होने से सीढ़ियों से चलकर अस्पताल के अंदर ले जाया जा रहा है. जिससे काफी परेशानी हो रही है.

जानकारी देते सीएमएस जिला अस्पताल, प्रकाश वर्मा.

ये भी पढ़े:कैंची धाम आने से बदली थी एप्पल फाउंडर की किस्मत, कई सेलिब्रिटी भी हैं बाबा के भक्त

वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस प्रकाश वर्मा का कहना है कि पिछले दिनों टेक्नीशियन ने लिफ्ट को ठीक कर दिया था. लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कत बार-बार सामने आ रही है जिसके लिए टेक्नीशियन को बुलाया गया है, जल्द ही लिफ्ट को ठीक करा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details