उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सल्ट उपचुनाव पर प्रशासन की तैयारियां पूरी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक - अल्मोड़ा का सल्ट विधानसभा चुनाव

सल्ट विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोडल प्रभारी और सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उपचुनाव को चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार सम्पन्न कराने का आदेश दिया.

Salt by-election
सल्ट उपचुनाव

By

Published : Mar 23, 2021, 8:25 AM IST

Updated : Mar 23, 2021, 9:11 AM IST

अल्मोड़ाःसल्ट विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने उपचुनाव में लगे नोडल प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को निर्देश दिए कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशानुसार चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जाए. आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के भी निर्देश दिए.

सल्ट उपचुनाव पर प्रशासन की तैयारियां पूरी

नितिन भदौरिया ने बताया कि नामांकन स्थल में आवश्यक व्यवस्थाएं व बैरिकेडिंग का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा. प्रभारी अधिकारी को मतदान में इस्तेमाल होने वाली ईवीएम व वीवीपैट का रेंडमाइजेशन की तिथियां तय करने के निर्देश दिए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रभारी अधिकारी को पोलिंग पार्टियां हेतु वाहन अधिग्रहण करने के निर्देश दिए. उन्होंने पोलिंग पार्टियों हेतु लेखन सामग्री व अन्य व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः सल्ट उपचुनाव को लेकर दिल्ली में मंथन जारी, कांग्रेस जल्द करेगी प्रत्याशी की घोषणा

वहीं जिले के एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि उपचुनाव को देखते हुए सल्ट में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. फोर्स तैनात कर दी गई है. बाहर से भी फोर्स की डिमांड की गई है. चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा.

बता दें कि सल्ट विधानसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को वोटिंग होनी है. 2 मई को मतगणना होगी. सल्ट विधानसभा सीट में कुल 95,241 मतदाता हैं. जिनमें 48,682 पुरूष व 46,559 महिला मतदाता हैं. विधानसभा सीट में कुल 911 सर्विस मतदाता हैं. जिनमें 895 पुरुष एवं 16 महिला मतदाता हैं. चुनाव के लिए 136 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जबकि 129 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

Last Updated : Mar 23, 2021, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details