अल्मोड़ा: कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के कारण अब सैकड़ों प्रवासी अपने गांव का रुख कर चुके हैं. बाहर से लौटने के बाद इन प्रवासियों के पास रोजगार का कोई साधन नहीं है. इससे इन प्रवासियों की रोजी-रोटी पर गहरा संकट आ गया है. राज्य सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत रोजगार देने की कोशिश में जुटी है. अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक ने भी रोजगार देने की पहल शुरू कर दी है.
जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा-बागेश्वर के दूरदराज के ग्रामीणों को मोबाइल एटीएम की सुविधा दे रहा है. अब प्रवासियों के रोजगार को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री रोजगार योजना की विभिन्न स्कीमों के लिए लोन की सुविधा भी दे रहा है.