अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक लगातार अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अग्रसर है. दरअसल आज बैंक की वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बताया गया कि बैंक को वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 545.72 लाख रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है. साथ ही बैंक के सालभर के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया.
लाभ में हैं बैंक की सभी शाखाएं:अल्मोड़ा बागेश्वर सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि बैंक की सभी शाखाएं लाभ में हैं. बैंक अपने व्यवसाय और वित्तीय संसाधनों में वृद्धि करते हुए निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है. उन्होंने बताया कि बैंक की निजी पूंजी में वर्ष 2021- 22 के सापेक्ष वर्ष 2022-23 में 343.45 लाख रुपये की वृद्धि हुई है. वर्ष 2021-22 को बैंक के कुल निक्षेप 78,128.88 लाख रुपये थे, जो कि वर्ष 2022-23 में बढ़कर 82,211.85 लाख रुपये हो गए हैं. जिसमें वर्ष 2021-22 के सापेक्ष वर्ष 2022-23 में 4082.97 लाख रुपये की वृद्धि हुई है.
सरकारी योजनाओं के तहत बैंक दे रहा लोन:बैठक में बैंक ने विभिन्न मदों में वर्ष 2022-23 में 24,941.75 लाख रुपये का वितरण किया है. बैंक द्वारा वीरचंद सिंह गढ़वाली पर्यटन योजना, ग्रामीण आवास ऋण से अनुदान योजना, मुख्यमंत्री मोटरसाइकिल योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से भी वित्त पोषण किया जा रहा है. बैंक द्वारा अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में शून्य प्रतिशत की दर से 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक 18,147 सदस्यों को 9,174.99 लाख रुपये का अल्पकालिक ऋण वितरण किया गया.