अल्मोड़ा:नगर में डायरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं प्री-मानसून की बारिश के चलते नगरवासियों के घरों की पेयजल लाइनों में गंदा पानी आ रहा है. जिससे जल जनित रोगों की समस्या बढ़ रही है. जिसकी रोकथाम के लिए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मानसून में डायरिया की ज्यादा शिकायतें आती हैं. इसलिए विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में जागरूकता अभियान चलाए जाएं. साथ ही आशा और एएनएम का प्रशिक्षण भी समय से संपन्न कराया जाए. साथ ही उन्हें ओआरएस और जिंक टेबलेट वितरण के लिए निर्देश दें. वहीं जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को जनपद के विभिन्न जल स्रोतों, विद्यालय और गांव के आसपास के नौले धारों और स्टोरेज टैंकों में पर्याप्त मात्रा में क्लोरिनेशन के निर्देश दिए.