अल्मोड़ा: जिले में कोरोना महामारी काफी तेजी से फैल रही है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कोरोना टेस्टिंग की संख्या में इजाफा कर दिया गया है. जिले के हर ब्लॉक में कोरोना की टेस्टिंग की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर लोगों का एंटीजन टेस्ट कर रही हैं, जिससे कोरोना महामारी को बढ़ने से रोका जा सके.
मुख्य चिकित्साधिकारी सविता हयांकी ने बताया कि जिले में कोरोना टेस्टिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की 8 टीमें बनाई गई हैं. इसके अलावा जिले के 11 ब्लॉकों में कोरोना की जांच की जा रही है. वहीं, अब ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की कोरोना की जांच की जा रही है.