अल्मोड़ा:कुमाऊं के प्राचीन घर अपनी विशिष्ट काष्ठकला के लिए मशहूर हैं. इन घरों में छज्जा व लकड़ी में की गयी नक्काशी अपने आप में अनुपम है. अल्मोड़ा बाजार में स्थित काष्ठकला से सुसज्जित चंद घर आज भी इस शहर की सुंदरता पर चार चांद तो लगा रहे हैं. खासकर बाजार के ये पुराने भवन पर्यटको के लिए आकर्षण का केंद्र भी हैं. लेकिन धीरे-धीरे काष्ठ शिल्प के ये प्राचीन घर अब लुप्त होते जा रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने इन भवनों को संरक्षित करने का काम शुरू कर दिया है. जिला विकास प्राधिकरण पत्थरों व लड़की की अनूठी नक्काशी वाले इन पुराने भवनों में इन दिनों रंग रोगन कर उनके स्वरूप को कायम रखने का काम कर रहा है.
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा प्राचीनतम शहरों में गिनी जाती है. इस नगर को चंद वंशीय राजाओं की राजधानी भी कहा जाता है. जिसके बाद ब्रिटिश शासन काल में यह कुमाऊं कमिश्नरी रहा. एक जमाने में यहां पत्थरों व काष्ठकला से युक्त परंपरागत शिल्प वाले भवन बहुतायत हुआ करते थे, लेकिन धीरे-धीरे कारीगरों के अभाव व आधुनिक शैली के चलते इनकी जगह शहर में सीमेंट व कंक्रीट के घर बनने लगे.