अल्मोड़ा: शहर में दोपहिया व चौपहिया वाहनों के लिए लंबे समय से पार्किंग की समस्या बनी हुई है. शहर में लगातार बढ़ रहे वाहनों के कारण पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था न होने से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. इसके चलते शहर में कई घंटों तक जाम लग रहा है. इससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
शहर के माल रोड पर हर दिन हजारों वाहनों का माल रोड पर आवागमन रहता है, लेकिन शहर में अभी भी केवल एक ही पार्किंग स्थल है, जो हमेशा वाहनों से भरा रहता है. पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण कई बार लोग सड़क के किनारे वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ा कर चले जाते हैं. जिस कारण यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित होती है. कई बार शहर में जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है. इस समस्या से नगर के लोगों को नहीं बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यही नहीं पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी मुश्किल पैदा हो रही है.