उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पार्किंग न होने से सड़क पर बन रहा वाहनों का 'जाल', जनता जाम से हलकान

लंबे समय से माल रोड पर पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने से जाम की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण कई बार लोग सड़क किनारे वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ा कर चले जाते हैं. ऐसे में यातायात तो बाधित होता ही है, साथ ही पैदल राहगीरों को भी आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

No parking in almora
सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े हो रहे वाहन

By

Published : Dec 7, 2020, 3:28 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 3:44 PM IST

अल्मोड़ा: शहर में दोपहिया व चौपहिया वाहनों के लिए लंबे समय से पार्किंग की समस्या बनी हुई है. शहर में लगातार बढ़ रहे वाहनों के कारण पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था न होने से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है. इसके चलते शहर में कई घंटों तक जाम लग रहा है. इससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पार्किंग नहीं होने से सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े हो रहे वाहन

शहर के माल रोड पर हर दिन हजारों वाहनों का माल रोड पर आवागमन रहता है, लेकिन शहर में अभी भी केवल एक ही पार्किंग स्थल है, जो हमेशा वाहनों से भरा रहता है. पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण कई बार लोग सड़क के किनारे वाहनों को बेतरतीब ढंग से खड़ा कर चले जाते हैं. जिस कारण यातायात व्यवस्था काफी प्रभावित होती है. कई बार शहर में जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है. इस समस्या से नगर के लोगों को नहीं बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यही नहीं पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी मुश्किल पैदा हो रही है.

ये भी पढ़ें :राज्यसभा सांसद टम्टा ने मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

नगर पालिका के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी का कहना है कि शहर में पार्किंग की सख्त जरूरत है, पार्किंग व्यवस्था पर्याप्त न होने से आए दिन यातायात प्रभावित हो रहा है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में दो साल पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्किंग बनाने के लिए घोषणा की थी. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शहर में जगहों को चिन्हित कर शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी प्रस्ताव अभी तक स्वीकृत नहीं हो पाया है.

Last Updated : Dec 7, 2020, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details