अल्मोड़ा: नई शिक्षा नीति में शिक्षण को प्रभावशाली बनाने के लिए प्रशिक्षण संस्थान डायट में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें एसएसजे विश्वविद्यालय के शिक्षक समेत जिले के 11 विकासखंडों के शिक्षक-शिक्षिकाएं व शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े शिक्षाविद् शामिल हुए. कार्यशाला में राज्य पाठ्यचर्या रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई. कार्यशाला में मौजूद शिक्षक-प्रशिक्षकों ने भावी शिक्षण व प्रशिक्षण को लेकर अपने सुझाव रखे.
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. एचसी जोशी ने बताया कि शिक्षक प्रशिक्षकों द्वारा दिए गए सुझावों का संकलन कर एससीईआरटी देहरादून को भेजा जाएगा. वहीं, बीईओ विनय कुमार ने बताया कि राज्य की शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए व भावी शिक्षक कैसा हो इसको लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य पाठ्यचर्चा 2021 का निर्माण किया गया.