अल्मोड़ा:जलवायु परिवर्तन को लेकर स्वीडन की ग्रेटा थनबर्ग की मुहिम पूरी दुनिया में गूंज रही है. सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा से भी उसे स्कूली बच्चों का समर्थन मिला है. वहीं, ग्रेटा की पहल पर छात्र संगठन ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें छात्रों का कहना है कि पूंजीवादी लूट के कारण पूरी दुनिया दूषित पर्यावरण की चपेट में है.
बता दें कि जलवायु परिवर्तन के विषय पर स्वीडन की 16 वर्षीय ग्रेटा थनबर्ग की मुहिम की चर्चा पूरी दुनिया में गूंज रही है. उस मुहिम को लेकर अल्मोड़ा के स्कूली बच्चों ने उसका स्वागत किया.
पढ़ें:पंचायत चुनाव में मतदान के दिन रहेगी छुट्टी, जारी हुई अधिसूचना