उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: कानून व्यवस्था का जायजा लेने अल्मोड़ा पहुचे कुमाऊं डीआईजी, की ये अपील - अल्मोड़ा डीआईजी जगत राम जोशी का लॉकडाउन में दौरा

लॉकडाउन के बीच कानून व्यवस्था का जायजा लेने आज कुमाऊं के डीआईजी जगत राम जोशी अल्मोड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का सही तरीके से पालन किया जा रहा है.

almora corona lockdown news , अल्मोड़ा डीआईजी जगत राम जोशी का लॉकडाउन में दौरा
डीआईजी ने लिया कानून व्यवस्था का जायजा.

By

Published : Apr 22, 2020, 9:12 PM IST

अल्मोड़ा:कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच बुधवार को कुमाऊं के डीआईजी जगत राम जोशी बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों का जायजा लेने पहुंचे. अल्मोड़ा पहुंचकर उन्होंने बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था का जायजा लिया.

साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को बिस्कुट, टॉफी बांटकर उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश की. इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि आज दोनों जनपदों का भ्रमण किया और अपने साथी जवानों से मुलाकात की. साथ ही कहा कि लॉकडाउन का सही तरीके से पालन किया जा रहा है.

डीआईजी ने लिया कानून व्यवस्था का जायजा.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: राशन मिलने में हो रही दिक्कत, 1905 पर करें शिकायत

उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस के जवान तत्परता के साथ दिन रात ड्यूटी में लगे हुए हैं. साथ ही उन्होंने जनता से अपील की कि लॉकडाउन का सभी लोग पालन करें. यह बुरा दौर है इस समय सभी लोग संयम के साथ रहे. जल्द ही यह बुरा दौर मिट जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details