अल्मोड़ा:जिला अस्पताल में गर्मी के कारण आजकल जल जनित रोग बढ़ रहे हैं. चिकित्सक आरसी पंत के अनुसार रोजाना हॉस्पिटल में उल्टी दस्त, डायरिया, पीलिया से ग्रसित मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. गर्मियों के सीजन में खाना जल्दी खराब हो जाता है और कुछ लोग ऐसे ही बासी खाना खाते हैं, जिस कारण तबीयत खराब होती है. साथ ही गर्मी में पानी की आपूर्ति घटने से कई जगह गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है, जिससे जल जनित रोग भी बढ़ रहे हैं.
वहीं, जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ बृजेश बिष्ट का कहना है कि गर्मी के कारण डायरिया के मरीज ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. बासी खाने का शिकार सबसे ज्यादा बच्चे ही होते हैं. डॉक्टर का कहना है कि आजकल डायरिया से पीड़ित बच्चे यहां ज्यादा पहुंच रहे हैं. रोजाना औसतन 15 से 20 डायरिया के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. आजकल गर्मियों के मौसम को देखते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता है. गर्मियों में पानी को उबालकर और ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करना चाहिए.