उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गर्मी से बढ़े डायरिया के मरीज, बचने के लिए डॉक्टरों की इन सलाह पर करें अमल

गर्मी बढ़ते ही बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. गर्मी के कारण अल्मोड़ा में इन दिनों डायरिया के रोगियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में रोजाना 15 से 20 डायरिया के मरीज पहुंच रहे हैं.

गर्मी से बढ़ रहे डायरिया के मरीज.

By

Published : Jun 16, 2019, 12:13 AM IST

अल्मोड़ा:जिला अस्पताल में गर्मी के कारण आजकल जल जनित रोग बढ़ रहे हैं. चिकित्सक आरसी पंत के अनुसार रोजाना हॉस्पिटल में उल्टी दस्त, डायरिया, पीलिया से ग्रसित मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. गर्मियों के सीजन में खाना जल्दी खराब हो जाता है और कुछ लोग ऐसे ही बासी खाना खाते हैं, जिस कारण तबीयत खराब होती है. साथ ही गर्मी में पानी की आपूर्ति घटने से कई जगह गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है, जिससे जल जनित रोग भी बढ़ रहे हैं.

गर्मी से बढ़े डायरिया के मरीज.

वहीं, जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ बृजेश बिष्ट का कहना है कि गर्मी के कारण डायरिया के मरीज ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. बासी खाने का शिकार सबसे ज्यादा बच्चे ही होते हैं. डॉक्टर का कहना है कि आजकल डायरिया से पीड़ित बच्चे यहां ज्यादा पहुंच रहे हैं. रोजाना औसतन 15 से 20 डायरिया के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. आजकल गर्मियों के मौसम को देखते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता है. गर्मियों में पानी को उबालकर और ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करना चाहिए.

पढ़ें-गढ़वाल मंडल में तैनात 9 शिक्षक बर्खास्त, 5 सालों से थे ABSENT

बीमारी से बचने के उपाय :

उबला हुआ पानी पिये
खुले में बिकने वाली चीजें न खाएं.
बासी भोजन बिल्कुल न खाएं.
तेज धूप से बचें.
साफ-सफाई का ख्याल रखें.
कटे-सड़े फल बिल्कुल न खाएं.
बार-बार ओआरएस का घोल पिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details