अल्मोड़ाःविकासखंड लमगड़ा के ध्यूली धौनी गांव के ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर लोनिवि के प्रांतीय खंड कार्यालय में आ गरजे. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों का घेराव भी किया. उनका कहना है कि बीते 8 सालों से सड़क निर्माण को लंबित रखा है. जिससे ग्रामीणों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आगामी 15 सितंबर तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू न होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी.
बता दें कि आज लमगड़ा ब्लॉक के ग्रामीण ध्यूली धौनी सड़क निर्माण की मांग को लेकर अल्मोड़ा प्रांतीय खंड पहुंचे. ग्रामीणों का कहना था कि साल 2016 से प्रस्तावित ध्यूली धौनी की पांच किलोमीटर की सड़क की पहले चरण में कटिंग की जानी थी, लेकिन घोर विभागीय लापरवाही के कारण अभी तक उसका कार्य पूरा नहीं हो पाया है. कई बार विभाग के अधिकारियों से रोड के निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन आज तक आश्वासन ही मिला.
ये भी पढ़ेंःग्रामीण बोले- साहब! वोट के लिए तो सब आते हैं लेकिन रोड के लिए कोई नहीं आता, आखिर कब बनेगी गांव तक सड़क?