अल्मोड़ा: कुमाऊं दौरे पर गए डीजीपी अशोक कुमार अल्मोड़ा से सीधे आपदा ग्रस्त क्षेत्र तपोवन के लिए रवाना हो गया है. इसके लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर मंगवाया था. उन्होंने बताया कि पुलिस-प्रशासन के साथ एसडीआररफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
डीजीपी अशोक कुमार आपदा ग्रस्त क्षेत्र के लिए हुए रवाना पढ़ें-ग्लेशियर हादसा: अलर्ट पर प्रशासन, SDRF और NDRF की टीमें मौके पर, कुछ देर में पहुंच रहे CM
डीजीपी अशोक कुमार रविवार को अल्मोड़ा पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें चमोली जिले के तपोवन में ग्लेशियर फटने की सूचना मिली है. इस घटना पर उन्होंने गहर दुख व्यक्त किया है. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस, प्रशासन और एसडीआररफ के साथ बचाव दलों के साथ बचाव कार्यों में जुट गए हैं. ऋषि गंगा प्रोजेक्ट को इस सैलाब ने पूरा तबाह कर दिया गया है. वहां से मिल रही सूचना के मुताबिक रैणी में 50और तपोवन में 150 कर्मचारी कार्यरत थे. जिनकी दबने से मरने की आशंका है. पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मलबे से उनको सर्च करने में जुटी है.
डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पानी का सैलाब कर्णप्रयाग से आगे पहुंच चुका है. इस क्षेत्र को खाली करवा दिया गया है. साथ ही ऋषिकेश-हरिद्वार तक अलर्ट कर दिया गया है. राफ्टिंग बंद करवा दी गयी है. घटना के बाद हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
बता दें कि डीजीपी अशोक कुमार दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर थे. रविवार को अल्मोड़ा पहुंचे थे, जहां से उन्हें बागेश्वर जाना था, लेकिन चमोली की घटना का बाद उन्होंने आगे के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए है. इसके बाद हेलीकॉप्टर से सीधे चमोली के लिए निकल गए.