अल्मोड़ाः सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में दुर्गा महोत्सव का समापन हो गया है. 9 दिनों तक चले दुर्गा महोत्सव के बाद आज भव्य झांकी के साथ शहर में शोभा यात्रा निकाली गई. इस मौके पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. पूरा शहर मां के जयकारों से गूंज उठा.
बता दें कि अल्मोड़ा में साल 1980 से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले अल्मोड़ा में नवरात्रि के महीने में मात्र तीन जगहों पर दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया जाता था, लेकिन अब नगर के 9 स्थानों लाला बाजार, गंगोला मोहल्ला, चौघानपाटा, धारानौला, लक्ष्मेश्वर, पातालदेवी, राजपुरा, खत्याड़ी, ढूंगाधारा में मां दुर्गा की मूर्तियों की स्थापना की जाती हैं. मां की इन मूर्तियों को स्थानीय कलाकार तैयार करते हैं.