उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में विसर्जन के साथ दुर्गा महोत्सव का समापन, भाव-विह्वल हुए भक्त - devotees immerse idol of maa durga

अल्मोड़ा में साल 1980 से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. नौ दिनों तक चले दुर्गा महोत्सव का समापन हो गया है. वहीं, मां दुर्गा की विदाई की दौरान भक्तों के आंसू छलक आए.

maa durga
दुर्गा महोत्सव

By

Published : Oct 15, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 3:51 PM IST

अल्मोड़ाः सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में दुर्गा महोत्सव का समापन हो गया है. 9 दिनों तक चले दुर्गा महोत्सव के बाद आज भव्य झांकी के साथ शहर में शोभा यात्रा निकाली गई. इस मौके पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. पूरा शहर मां के जयकारों से गूंज उठा.

बता दें कि अल्मोड़ा में साल 1980 से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले अल्मोड़ा में नवरात्रि के महीने में मात्र तीन जगहों पर दुर्गा महोत्सव का आयोजन किया जाता था, लेकिन अब नगर के 9 स्थानों लाला बाजार, गंगोला मोहल्ला, चौघानपाटा, धारानौला, लक्ष्मेश्वर, पातालदेवी, राजपुरा, खत्याड़ी, ढूंगाधारा में मां दुर्गा की मूर्तियों की स्थापना की जाती हैं. मां की इन मूर्तियों को स्थानीय कलाकार तैयार करते हैं.

अल्मोड़ा में विसर्जन के साथ दुर्गा महोत्सव का समापन.

ये भी पढ़ेंःदुर्गा विसर्जनः विधि-विधान के साथ मां दुर्गा की विदाई, भक्तों के छलके आंसू

मां दुर्गा की इन भव्य मूर्तियों की 9 दिनों तक पूजा-अर्चना की जाती है. आज दशमी के दिन 9 स्थानों में स्थापित इन दुर्गा प्रतिमाओं की नगर में भव्य झांकी निकाली गई. जिसके बाद क्वारब स्थित कोसी व सुयाल नदी के संगम में इन हस्तनिर्मित मूर्तियों के विसर्जन के साथ ही दुर्गा महोत्सव का समापन हो गया. इस दौरान भक्तों की आंखें नम रही.

Last Updated : Oct 15, 2021, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details