अल्मोड़ाःधौलादेवी विकासखंड के झांकरसैम में श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 15 लोग घायल हो गए. जिसमें से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को 108 के जरिए उपचार के लिए सीएचसी धौलादेवी भेजा गया. जहां से गंभीर रूप से घायलों को अल्मोड़ा बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा कि बस की स्टेयरिंग और ब्रेक फेल हो गई थी. जिसकी वजह से हादसा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, आज चायखान से 25 श्रद्धालु एक मिनी बस विक्रांत से झांकरसैम मंदिर में दर्शन के लिए आए थे. मंदिर में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की यह बस मंदिर से 200 मीटर नीचे सड़क में अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए. क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक मनोज गढ़चोला ने बताया कि इस हादसे में घायलों को उपचार के लिए सीएचसी धौलादेवी में भर्ती किया गया है.