उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 15 लोग घायल - राजस्व उपनिरीक्षक मनोज गढ़चोला

अल्मोड़ा के झांकरसैम में एक बस हादसा हुआ है. यहां श्रद्धालुओं से भरी एक बस सड़क पर पलट गई. जिसमें सवार 15 लोग घायल हो गए. जबकि, 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Almora devotees Bus accident
अल्मोड़ा में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी

By

Published : Apr 15, 2022, 6:56 PM IST

अल्मोड़ाःधौलादेवी विकासखंड के झांकरसैम में श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 15 लोग घायल हो गए. जिसमें से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को 108 के जरिए उपचार के लिए सीएचसी धौलादेवी भेजा गया. जहां से गंभीर रूप से घायलों को अल्मोड़ा बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा कि बस की स्टेयरिंग और ब्रेक फेल हो गई थी. जिसकी वजह से हादसा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, आज चायखान से 25 श्रद्धालु एक मिनी बस विक्रांत से झांकरसैम मंदिर में दर्शन के लिए आए थे. मंदिर में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की यह बस मंदिर से 200 मीटर नीचे सड़क में अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए. क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक मनोज गढ़चोला ने बताया कि इस हादसे में घायलों को उपचार के लिए सीएचसी धौलादेवी में भर्ती किया गया है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली से नैनीताल घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिरी, पति-पत्नी और बच्चा घायल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में तैनात डॉक्टर बीबी जोशी ने बताया कि यहां 15 लोग उपचार के लिए लाए गए थे. जिनमें से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हायर सेंटर अल्मोड़ा के लिए रेफर कर दिया गया है. बाकी 11 लोगों को मामूली चोटें आई थी, जिनका यहां पर उपचार किया जा रहा है. हादसे का कारण बस का स्टेयरिंग और ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details