उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन भूमि हस्तांतरण न होने से विकास कार्य हो रहे प्रभावित, 142 स्वीकृत सड़कों पर रुका कार्य

डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि वन भूमि हस्तांरण के लंबित मामलों को जल्द निपटाया जाएगा. जिस कार्य में विभाग जुटा हुआ है.

Almora
वन भूमि हस्तांतरण का कार्य लंबित होने से विकास कार्य हो रहे प्रभावित

By

Published : Nov 25, 2020, 7:22 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 8:06 PM IST

अल्मोड़ा: समय पर वन भूमि हस्तांतरण नहीं होने से अल्मोड़ा में सड़क समेत विभिन्न विकास कार्य प्रभावित हुए हैं. वन भूमि हस्तांतरण में देरी होने से यहां ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्वीकृत 142 सड़कों पर अभी काम शुरू नहीं हो सका है. जिस कारण वन भूमि हस्तांतरण न होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. हालांकि, वन विभाग का कहना है कि लंबित मामलों को जल्द ही निपटा लिया जाएगा.

वन भूमि हस्तांतरण न होने से विकास कार्य हो रहे प्रभावित.

गौर हो कि वन विभाग अल्मोड़ा से प्राप्त आकड़ों के अनुसार वन विभाग को सड़कों व पेयजल से संबधित वन भूमि हस्तांतरण के 192 मामले अभी भी लंबित चल रहे हैं. जिनमें से 142 मामले अकेले सड़कों को लेकर लंबित चल रहे हैं. हालांकि, वन विभाग का कहना है कि इन मामलों को अब तेजी से निपटाने की कार्रवाई चल रही है. जिसके लिए संबधित विभागों से समन्वय भी बैठाया जा रहा है. वहीं, डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि वन भूमि हस्तांरण के लंबित मामलों को जल्द निपटाया जाएगा.

पढ़ें-हाई कोर्ट ने UTC को दिया आदेश, कर्मचारी यूनियन को जल्द एक करोड़ रुपए का भुगतान करें

इसके लिए वन विभाग जिला प्रशासन, पीडब्ल्यूडी समेत संबधित निर्माण एजेंसियों से तालमेल बैठा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे जनपद के 778 आवेदन मिले हैं, जिनमे से 586 मामलों को निपटा लिया गया है. उन्होंने बताया कि लंबे समय से लंबित चितई पंत से हरिदत्त पेटशाली सड़क मार्ग को हाल ही में वन भूमि की स्वीकृति मिल चुकी है. जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों को इसका लाभ मिल सकेगा.

Last Updated : Nov 25, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details