अल्मोड़ा: समय पर वन भूमि हस्तांतरण नहीं होने से अल्मोड़ा में सड़क समेत विभिन्न विकास कार्य प्रभावित हुए हैं. वन भूमि हस्तांतरण में देरी होने से यहां ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्वीकृत 142 सड़कों पर अभी काम शुरू नहीं हो सका है. जिस कारण वन भूमि हस्तांतरण न होने से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. हालांकि, वन विभाग का कहना है कि लंबित मामलों को जल्द ही निपटा लिया जाएगा.
गौर हो कि वन विभाग अल्मोड़ा से प्राप्त आकड़ों के अनुसार वन विभाग को सड़कों व पेयजल से संबधित वन भूमि हस्तांतरण के 192 मामले अभी भी लंबित चल रहे हैं. जिनमें से 142 मामले अकेले सड़कों को लेकर लंबित चल रहे हैं. हालांकि, वन विभाग का कहना है कि इन मामलों को अब तेजी से निपटाने की कार्रवाई चल रही है. जिसके लिए संबधित विभागों से समन्वय भी बैठाया जा रहा है. वहीं, डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि वन भूमि हस्तांरण के लंबित मामलों को जल्द निपटाया जाएगा.