अल्मोड़ा:लोकसभा चुनाव के लिए आरक्षित संसदीय सीट अल्मोड़ा में कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जिसमें मुख्य मुकाबला टम्टा vs टम्टा का है. वहीं संपत्ति के मामले में कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप टम्टा ने सभी प्रत्याशियों को पीछे छोड़ दिया है. जिसमें उनकी कुल संपत्ति 1 करोड़ 32 लाख है. जबकि बीजेपी उम्मीदवार अजय टम्टा अपने प्रतिद्वंदी से थोड़े पीछे हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 में दायर एफिडेविट के मुताबिक प्रदीप टम्टा के पास चल संपत्ति 22 लाख 14 हजार 164 रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 27 लाख 93 हजार 434 रुपये और दो बेटियों के नाम पर 7 लाख 35 हजार की चल संपत्ति है.
अचल संपत्ति की बात करें तो प्रदीप टम्टा के नाम 5 लाख 51 हजार और उनकी पत्नी के पास 70 लाख की संपत्ति है. जेवरात में प्रदीप टम्टा के पास 24 ग्राम सोने की अंगूठी और चेन है जबकि पत्नी के पास 250 ग्राम के सोना और 2 किलोग्राम के चांदी के आभूषण हैं. प्रदीप टम्टा की पत्नी के नाम कुल 25 हजार का लोन है.
वहीं अगर बात बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा की करें तो उनके पास 24 लाख 18 हजार 328 रुपये, उनकी पत्नी के पास 11 लाख 59 हजार और बेटी के नाम 2 लाख 87 हजार की चल संपत्ति है जबकि अजय टम्टा के नाम 60 लाख 44 हजार की अचल संपत्ति है. जेवरात में अजय टम्टा के पास 7 तोला और पत्नी के पास 20 तोला सोना है. वहीं अजय टम्टा के पास एक टैंकर और मारुति स्विफ्ट डिजायर है. अजय टम्टा के नाम 55 हजार रुपये का लोन भी है.