अल्मोड़ा: लॉकडाउन के छठे दिन आज नगर पालिका, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने पूरे शहर का सेनिटाइजेशन किया. शहरभर में दवा का छिड़काव कर हर जगह को सेनिटाइज किया गयाच इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा पुलिस, अग्निशमन व पालिका कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
उधर पुलिस प्रशासन ने भी बाजार में सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन करवाया. वहीं, कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ने मुख्य बाजार का निरीक्षण करके नियमों का अनुपालन नहीं करने वालों को कड़ी फटकार लगाई.