अल्मोड़ाःकोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए अल्मोड़ा में गुरुवार को विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए. वहीं चौहान ने अस्पताल में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवाई.
अल्मोड़ाः डिप्टी स्पीकर ने लिया अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा - अल्मोड़ा कोरोना समाचार
अल्मोड़ा के जिला अस्पताल का विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवाई.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में एक ही परिवार के 12 लोग कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप
जिला अस्पताल पहुंचे विधानसभा उपाध्यक्ष चौहान ने निर्माणधीन ऑक्सीजन प्लांट के साथ ही आईसीयू वार्ड और वेंटिलेटर मशीनों का जायजा लिया. साथ अस्पताल के पीएमएस आरसी पंत से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि अस्पताल में कोविड से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए हुए हैं. 4 बेड का आईसीयू बनाया गया है. जहां ऑक्सीजन की लाइन बिछाई गई है. ऑक्सीजन प्लांट बनाने का काम तेज गति से चल रहा है.