अल्मोड़ाः कोरोना काल में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और सुझाव को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अटल ई-जन संवाद किया. अल्मोड़ा में इस लाइव संवाद के दौरान डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान समेत शिक्षा विभाग के कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया. लेकिन तकनीकी दिक्कतों के कारण डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान की बात शिक्षा मंत्री से नहीं हो पाई.
डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह ने कोरोना काल में शिक्षा व्यवस्था के पटरी से उतरने पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है. सरकार ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने का काम कर रही है. लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में तो नेटवर्क की काफी समस्या है. ऐसे में पहाड़ी इलाकों में नेटवर्क और इंटरनेट की समस्या के कारण ऑनलाइन शिक्षा संभव नहीं है.