उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: डिप्टी स्पीकर को सता रही पहाड़ की चिंता, प्रवासियों के क्वारंटाइन के लिए नहीं पर्याप्त व्यवस्था

डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान को पहाड़ की चिंता सता रही है. उन्होंने प्रवासियों से खुद को होम क्वारंटाइन करने की अपील की है.

Almora Hindi News
अल्मोड़ा कोरोना न्यूज

By

Published : May 15, 2020, 2:43 PM IST

Updated : May 15, 2020, 2:52 PM IST

अल्मोड़ा:देश के तमाम राज्यों से प्रवासियों की पहाड़ वापसी से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिनिधियों की चिंता बढ़ गयी हैं. कई ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवासियों के क्वारंटाइन के लिए पंचायत घर नहीं हैं, जबकि प्राथमिक विद्यालयों में पर्याप्त जगह नहीं हैं. ऐसे में प्रवासियों को क्वारंटाइन करना ग्रामीण प्रतिनिधियों के लिए परेशानी हो रही है. डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने प्रवासी उत्तराखंडियों से अपनी, अपने परिवार और क्षेत्र की सुरक्षा की अपील की.

प्रवासियों के क्वारंटाइन के लिए नहीं पर्याप्त व्यवस्था.

डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान के मुताबिक प्रवासियों में से अगर कोई भी व्यक्ति संक्रमित होगा तो पूरे पहाड़ के लिए दिक्कतें होंगी. प्रवासियों का स्वास्थ चिंता का विषय है. ऐसे में कोरोना महामारी से अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखने के लिए प्रवासियों का क्वारंटाइन जरूरी है. चौहान ने कहा कि पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों में क्वारंटाइन में कई दिक्कतें आ रही हैं. जिला प्रशासन से उन्होंने इस मामले में बात की है. प्रशासन व्यवस्था संभाले हुए है बाकि सब भगवान के हाथ में हैं.

पढ़ें- रोजगार के लिए सड़क पर खड़े होने लगे मजदूर, पुलिस का बढ़ा सिरदर्द

वहीं, विगत दिनों अल्मोड़ा जिले के कई ग्राम प्रधान भी गांव वापस आ रहे लोगों को होम क्वारंटाइन कराने को लेकर असहमति व्यक्त कर चुके हैं. उनका कहना है कि गांवों में अधिकांश घर एक दूसरे से मिले रहने के कारण उनको होम क्वारंटाइन कराना असंभव है.

Last Updated : May 15, 2020, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details