रानीखेत: द्वाराहाट में उप निबंधक कैंप कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक मदन सिंह बिष्ट (Dwarahat MLA Madan Singh Bisht) ने किया. तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कार्यालय खोलने (Deputy Registrar Camp Office opened) के लिए वो लगातार प्रयासरत थे. लेकिन अब यह सपना पूरा हो गया. लोगों को अब जमीन की रजिस्ट्री व मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए रानीखेत के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि द्वाराहाट कार्यालय खुलने से लोगों के समय व पैसों की बचत हो सकेगी. इसके लिए उन्होंने शासन-प्रशासन का आभार जताया. विधायक ने कहा कि कार्यालय खुलने से द्वाराहाट, चौखुटिया, जालली, बग्वालीपोखर आदि गांवों के लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा. विधानसभा के लोगों को अब भूमि रजिस्ट्री व मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए रानीखेत नहीं जाना पड़ेगा.अब भूमि रजिस्ट्री का कार्य कैंप कार्यालय में प्रत्येक माह के पहले व तीसरे शनिवार को होगा. उन्होंने जल्द यहां आधार कार्ड बनाने का काम शुरू कराने का भी आश्वासन दिया. मदन बिष्ट ने द्वाराहाट नगर सहित क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.