उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी अफसर एवी प्रेमनाथ की संपत्ति पर बुल्डोजर चलाने की मांग, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा जिले के मझखाली क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ एवं शोषण के मामले में लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ऐसे में नाराज लोगों ने प्लीजेंट वैली स्कूल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 6, 2022, 9:26 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 8:34 AM IST

अल्मोड़ा:नाबालिग से छेड़छाड़ एवं शोषण के मामले में (Attempts to molest a minor) आरोपी एवी प्रेमनाथ (Accused AV Premnath) के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात इस आरोपी के अल्मोड़ा के डांडाकांडा स्थित प्लीजेंट वैली स्कूल के बाहर ग्रामीणों ने हल्लाबोल करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने इस अवैध संपत्ति को जब्त करने और फिर इसमें बुल्डोजर चलाने की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने मंत्री रेखा आर्य के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को आरोपी प्रेमनाथ के प्लीजेंट वैली फाउंडेशन (Pleasant Valley Foundation) नाम से संचालित स्कूल के बाहर नाराज ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के खिलाफ भी मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस मामले को देखते हुए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

पढ़ें-नाबालिग से दुराचार का मामला, उपपा ने आरोपी की संपत्ति जब्त करने की उठाई मांग

बता दें कि दिल्ली सचिवालय में तैनात संयुक्त सचिव एवी प्रेमनाथ पर दिल्ली निवासी एक नाबालिग छात्रा ने डांडाकांडा स्थित प्लीजेंट वैली फाउंडेशन में छेड़खानी करने और दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप लगाए थे. जिसके बाद राजस्व पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था. जिसके बाद यह मामला रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया. ऐसे में पुलिस ने आरोपित एवी प्रेमनाथ को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है.

Last Updated : Oct 7, 2022, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details