उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग ने फिर पकड़ा जोर, निकाली रैली

गैरसैंण को उत्तराखंड की स्थायी राजधानी बनाने के लिए में शहर भर में रैली निकाली गई. उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो जल्दी ही जिले के विभिन्न स्थानों के साथ पूरे उत्तराखंड में आंदोलन किया जाएगा.

गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के लिए यूकेडी और एसएसबी गुरिल्ला संगठन का संयुक्त मोर्चा.

By

Published : Aug 10, 2019, 10:04 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 11:39 PM IST

अल्मोड़ा:उत्तराखंड की स्थायी राजधानी को गैरसैंण में बनाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल और एसएसबी गुरिल्ला संगठन ने संयुक्त रूप में शहर भर में रैली निकाली.आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ और पलायन की ओर भी सरकार का ध्यान खींचा.

गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के लिए यूकेडी और एसएसबी गुरिल्ला संगठन का संयुक्त मोर्चा.

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि पिछले 13 सालों से एसएसबी स्वयंसेवक नियुक्ति और पेंशन की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है. पृथक उत्तराखंड राज्य को 18 साल पूरे हो गए इसके बाद भी गैरसैंण को जन भावनाओं के अनुरूप राज्य की स्थाई राजधानी घोषित नहीं किया गया.

यह भी पढे़-देवभूमि के इस मंदिर से शुरू हुई शिवलिंग की पूजा, महादेव की रही है तपोभूमि

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य आंदोलनकारियों का ठीक से न तो चिह्नीकरण हुआ है और न ही उन्हें उचित सम्मान मिला है. राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की समस्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य की इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो जल्दी ही जिले के साथ पूरे उत्तराखंड में आंदोलन किया जाएगा.

Last Updated : Aug 10, 2019, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details