अल्मोड़ा:उत्तराखंड की स्थायी राजधानी को गैरसैंण में बनाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल और एसएसबी गुरिल्ला संगठन ने संयुक्त रूप में शहर भर में रैली निकाली.आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ और पलायन की ओर भी सरकार का ध्यान खींचा.
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि पिछले 13 सालों से एसएसबी स्वयंसेवक नियुक्ति और पेंशन की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है. पृथक उत्तराखंड राज्य को 18 साल पूरे हो गए इसके बाद भी गैरसैंण को जन भावनाओं के अनुरूप राज्य की स्थाई राजधानी घोषित नहीं किया गया.