उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क की आस में पथराई अल्मोड़ा के इन गांवों के लोगों की आंखें, 6 साल से नहीं बन पाया मार्ग - Dhuli Dhoni Motor Road

अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा विकासखंड स्थित ध्यूली-धौनी मोटर मार्ग (Almora Dhuli Dhoni Motor Road) 6 साल बीतने के बाद भी नहीं बन पाया है. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जल्द सड़क बनाये जाने की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 2, 2022, 10:44 AM IST

अल्मोड़ा:पहाड़ी जिलों के कई गांव आज भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से अछूते हैं. अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा विकासखंड स्थित ध्यूली-धौनी मोटर मार्ग (Almora Dhuli Dhoni Motor Road) 6 साल बीतने के बाद भी नहीं बन पाया है. जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर जल्द सड़क बनाये जाने की मांग की. वहीं अल्मोड़ा डीएम वंदना (Almora DM Vandana) ने निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता से तत्काल मोटर मार्ग की प्रगति रिपोर्ट मांगी है.

ग्रामीणों का कहना है कि साल 2016 में मुख्य मार्ग दुबरौली से ध्यूली-धौनी (Dhuli Dhoni Motor Road) करीब 5 किलोमीटर मोटरमार्ग का कार्य प्रारंभ हुआ, लेकिन आज 6 साल बीत जाने के बाद भी यह 1 किलोमीटर तक मोटरमार्ग नहीं बन पाया है. अभी तक इस सड़क के निर्माण के नाम पर कटान किया गया है. इस मोटरमार्ग के बन जाने से 3 गांवों के लगभग 4 से 5 हजार ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होती. वर्तमान समय में ब्लॉक मुख्यालय एवं मुख्य मार्ग तक आने में डेढ़ से 2 घंटे का समय लगता है, जिससे बुजुर्गों एवं बीमार व्यक्ति को बैंक एवं अस्पताल आने में बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता है.
पढ़ें-रामनगर में 50 से ज्यादा लोगों के साथ कबूतरबाजी, 45 लाख से अधिक की ठगी

यदि यह मोटरमार्ग बन जाता तो ब्लॉक मुख्यालय तक मात्र 15-20 मिनट में आसानी से पंहुचा जा सकता. इस मार्ग को लेकर ग्रामीण कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्र देकर अवगत करवा चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं. ग्रामीणों की इस समस्या पर अल्मोड़ा डीएम वंदना (Almora DM Vandana) ने निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता से तत्काल मोटर मार्ग की प्रगति रिपोर्ट मांगी है. साथ ही तीन माह में मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा करने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details