अल्मोड़ा:कुमाऊं मंडल की सबसे पुरानी नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा का सीमा विस्तार 2018 में हो चुका है. लेकिन अभी तक परिसीमन के दायरे में आए क्षेत्रों का सीमांकन नहीं हो सका है. जिस कारण पालिका के दायरे में आए ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों मे अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
बता दें कि, अल्मोड़ा नगर पालिका का 2018 में सरकार द्वारा सीमा विस्तार किया गया. जिसमें नगर पालिका क्षेत्र में 13 गांवों की पांच हजार की आबादी को जोड़ा गया. जिससे नगर पालिका के दो नए वार्ड सृजित हुए. जिसके बाद अल्मोड़ा नगर पालिका में वार्डों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. नगर पालिका का सीमा विस्तार हुए 2 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इन ग्रामीण क्षेत्रों में पालिका द्वारा सीमांकन नहीं किया गया है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों मे आज भी असमंजस की स्थिति है.