अल्मोड़ाःलोधिया से सटे जंगल में एक क्षत-विक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने घटना की सूचना सुरेंद्र के परिजनों को दे दी है. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर अल्मोड़ा नगर से लगे लोधिया के पास घने जंगल में स्थानीय लोगों को एक शव पड़ा मिला. कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि धारचूला के हिमखोला गांव निवासी सुरेंद्र राम बीते 11 अक्टूबर को दिल्ली से रोडवेज बस में सवार होकर अल्मोड़ा आ रहा था. तड़के करीब 4 बजे रोडवेज बस लोधिया स्थित एक दुकान में रुकी. इसी दौरान सुरेंद्र अचानक गायब हो गया.
ये भी पढ़ेंःपुल से सीधे गौला नदी में कूदी युवती, तलाश में जुटी पुलिस