अल्मोड़ा: द्वाराहाट की बेटी ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. द्वाराहाट के विजयपुर गांव की सुरभि रौतेला का चयन भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ है. उनकी इस सफलता से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है.
सुरभि रौतेला की प्रारंभिक शिक्षा नगर के द्वाराहाट केपीएस, यूनिवर्सल कॉन्टवेंट और हल्द्वानी स्थिति निर्मला कॉन्वेंट से हुई. उसके बाद सुरभि ने इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट से सिविल से बीटेक किया. सुरभि ने बताया कि 23 मई से चेन्नई में उनकी ट्रेनिंग शुरू होगी.