अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में भगवान श्रीराम के प्रति लोगों की अपार आस्था है. रामभक्त अयोध्या में हाेने वाले श्रीराम मंदिर के कार्यक्रम में भाग लेने को आस्था के साथ रवाना होने लगे हैं. बुधवार को सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा से रामभक्तों की एक टोली साईकिल से अयोध्या की यात्रा करने को निकल पड़ी है. राम भक्तों की इस टोली को अल्मोड़ा के चौघानपाटा में नागरिकों ने टीका, चंदन और माला पहनाकर जय श्री राम के नारों के साथ रवाना किया.
भगवान श्रीराम के दर्शन और प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का साक्षी हर कोई बनना चाह रहा है. लोगों में भगवान श्रीराम के प्रति अपार आस्था है. अयोध्या में होने वाले इस कार्यक्रम के साक्षी बनने के लिए अल्मोड़ा से राम भक्तों की एक टोली जय श्रीराम के नारों के साथ अयोध्या को रवाना हो गई है, जो 10 दिनों की यात्रा के दौरान विभिन्न पड़ाव में विश्राम कर अयोध्या पहुंचेगी. अल्मोड़ा से रवाना हुए साईकिल सवार रामभक्त मोहन भंडारी ने कहा उन्हें वर्षों से अयोध्या जाने की इच्छा थी. अब जब भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो रहे तो इस मौके को वह छोड़ना नहीं चाहते हैं. अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे और मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. अल्मोड़ा से अयोध्या तक की दूरी लगभग 550 किमी है.